nayaindia Baramati Loksabha election बारामती में अजित जीते तो क्या होगा

बारामती में अजित जीते तो क्या होगा

Ajit kumar Sharad pawar
Ajit kumar Sharad pawar

महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट का लोकसभा चुनाव बहुत दिलचस्प होने जा रहा है। अगर प्रियंका और राहुल रायबरेली और अमेठी सीट से नहीं लड़ते हैं तो इस बार 543 सीटों में सबसे दिलचस्प बारामती का चुनाव होगा और अगर वरुण गांधी निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो उनका चुनाव दिलचस्प होगा। बारामती में अजित पवार अपने जीवन का सबसे बड़ा दांव खेलने जा रहे हैं। वे अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को उस सीट पर चुनाव लड़ा रहे हैं, जहां से सुप्रिया सुले तीन बार से चुनाव जीत रही हैं और उससे पहले लगातार पांच चुनाव खुद शरद पवार जीते थे। शरद पवार पहले बारामती विधानसभा सीट से विधायक होते रहे थे। वे 1967 से 1991 तक उस सीट से विधायक रहे, फिर 1991 से 2004 तक सांसद का चुनाव जीते और 2009 से उनकी बेटी सुप्रिया सुले जीत रही हैं।

यानी साढ़े पांच दशक से बारामती सीट पर शरद पवार का कब्जा है। हालांकि इतनी लंबी पारी में अजित पवार और पूरा परिवार उनके साथ रहा है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि चुनाव में परिवार बंटा हुआ है और अलग अलग चुनाव लड़ रहा है। अजित पवार के लिए यह बड़े जोखिम वाला दांव इसलिए है कि अगर हार गए तो फिर शरद पवार की नजरों में तो गिरे ही हैं, भाजपा की नजर में भी उपयोगिता घट जाएगी। लेकिन अगर जीते तो प्रदेश की राजनीति पूरी तरह से बदलेगी। फिर भाजपा उनके ऊपर दांव लगा सकती है। फिर लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में उनका महत्व बढ़ेगा और उनके लिए बड़ी भूमिका भी तय होगी। अगर वे अपनी पार्टी का विलय भाजपा में करते हैं तो मुख्यमंत्री बन सकते हैं, जो उनके जीवन की सबसे बड़ी तमन्ना है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें