बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के घोषित दावेदार तेजस्वी यादव ने दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उनके साथ बहन मीसा भारती भी शामिल हुईं। यह पूरे चुनाव में पहला मौका था, जब मीसा भारती उनके साथ किसी राजनीतिक कार्यक्रम में दिखीं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने केंद्र सरकार, भाजपा और चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने पूछा कि चुनाव आयोग ने यह आंकड़ा जारी किया नहीं किया कि महिला और पुरुष के मतदान का प्रतिशत क्या है। इसके अलावा उन्होंने एक अखबार की रिपोर्ट और सोशल मीडिया की चर्चाओं के आधार पर यह भी पूछा कि सिर्फ भाजपा शासित राज्यों से सुरक्षाकर्मी क्यों बुलाए गए हैं।
ऐसा लग रहा है कि दूसरे चरण के मतदान से पहले तेजस्वी यादव ने जल्दबाजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। क्योंकि चुनाव आयोग की ओर से बताया गया कि अलग अलग समूहों के मतदान का आंकड़ा सभी सीटों पर वोट पड़ने के बाद ही रिलीज किया जाता है। दूसरी बात सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की बात है तो उसमें भी सभी राज्यों से सुरक्षाकर्मी बुलाए गए हैं। वैसे भी ज्यादातर जगहों पर सुरक्षा का जिम्मा अर्धसैनिक बलों को सौंपा गया है। लगभग 80 फीसदी सुरक्षा उनके जिम्मे है। बाकी सुरक्षा संभालने के लिए हर राज्य से सुरक्षाकर्मी बुलाए गए हैं। इसी तरह चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में जो प्रशासनिक अधिकारी बुलाए गए हैं वे भी सभी राज्यों से हैं। पहले सोशल मीडिया में कहा जा रहा था कि ज्यादातर अधिकारी गुजरात से बुलाए गए हैं।


