तेलंगाना में पूर्व मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव अपने बेटे केटी रामाराव यानी केटीआर को पार्टी की पूरी कमान सौंपना चाहते हैं। अभी भी केटीआर ही पार्टी संभाल रहे हैं लेकिन चंद्रशेखर राव राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। जब से बेटे केटीआर को कमान सौंपने की तैयारी उन्होंने शुरू की है तब से उनके भतीजे के हरीश राव नाराज बताए जा रहे हैं।
ध्यान रहे चंद्रशेखर राव ने अपने भतीजे को भी राजनीति और सरकार में पर्याप्त तरजीह दी थी। यह भी कहा जाता है कि महाराष्ट्र के दिग्गज नेताओं को भतीजों जैसे राज ठाकरे, अजित पवार और धनंजय मुंडे की तरह हरीश राव की भी बड़ी महत्वाकांक्षा है।
केटीआर को लेकर हरीश राव की नाराजगी
जानकार सूत्रों के मुताबिक केसीआर और उनके बेटे की ओर से हरीश राव के मान मनौव्वल की कोशिशें चल रही हैं। पिछले दिनों पार्टी के एक वरिष्ठ नेता बी विनोद कुमार के घर पर केटीआर और हरीश राव की बैठक हुई थी। विनोद कुमार भी उस बैठक में शामिल थे। कोई चार घंटे तक बैठक चली।
अब हरीश राव कह रहे हैं कि उनके सर्वोच्च नेता केसीआर हैं और वे जो फैसला करेंगे उसे माना जाएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें केटीआर के साथ काम करने में कोई समस्या नहीं है। इसके बावजूद चंद्रशेखर अपने बेटे के नाम की घोषणा से पहले थोड़ा और इंतजार करने के मूड में हैं। उनको पता है कि राज्य में उनकी पार्टी की राह मुश्किल हो गई है। नया राज्य बनवाने वाली कांग्रेस सत्ता में है और भाजपा बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है। ऐसे में अगर परिवार में फूट पड़ती है तो पार्टी की वापसी नामुमकिन हो जाएगी।
Also Read: सेवा विस्तार का दौर लौट आया
Pic Credit: ANI