महुआ मोइत्रा के खिलाफ कल्याण बनर्जी की नाराजगी सबको पता है। लेकिन इस बार वे सिर्फ उनसे नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता सौगत राय और भाजपा, कांग्रेस से होकर तृणमूल में आए सांसद कीर्ति आजाद से भी लड़ लिए हैं। इसके अलावा पार्टी के कई और नेताओं ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोला है।
ऊपर से वक्फ संशोधन बिल पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी में उन्होंने जो नाटक किए थे उससे भी उनके बारे में अच्छी धारणा नहीं है। संसद परिसर में नरेंद्र मोदी की नकल उतार कर भी वे काफी मशहूर हुए थे। राहुल गांधी ने इसकी वीडियो बनाई थी। लेकिन अब उनकी मुश्किलें बढ़ रही हैं और ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के नेताओं को भरोसा दिलाया है कि वे शिकायतों पर विचार करेंगी।
कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा के बीच तकरार तेज
असल में कल्याण बनर्जी को किसी कारण से महुआ मोइत्रा से नाराजगी है। तभी कहा जा रहा है कि उन्होंने डुप्लीकेट मतदाताओं की शिकायत के लिए चुनाव आयोग में जाने वाले डेलीगेशन से महुआ का नाम काट दिया। तय हुआ था कि संसद में ज्ञापन पर तृणमूल के सभी सांसद दस्तखत करेंगे और फिर उसे चुनाव आयोग को दिया जाएगा।
लेकिन संसद में जाने की बजाय कल्याण बनर्जी सीधे चुनाव आयोग पहुंच गए और महुआ मोइत्रा की जगह काकोली घोष दस्तीदार का नाम डाल दिया। इस पर विवाद हुआ था।
Also Read: नेहरू-गांधी परिवार ने देश को संपत्ति दी है, ली नहीं: दिग्विजय सिंह
अब खबर है कि उन्होंने महुआ को लेकर कहा है कि इस औरत का काम सिर्फ नरेंद्र मोदी पर हमला करना और अडानी को निशाना बनाना है। उन्होंने कहा कि यह औरत अडानी पर हमला करके दूसरे कॉरपोरेट को फायदा पहुंचाती है। ममता को भी महुआ बहुत पसंद नहीं हैं लेकिन कल्याण बनर्जी के हमले से वे भी नाराज हैं।
Pic Credit : ANI