बिहार एनडीए में घमासान बढ़ा
बिहार में एक बार फिर एनडीए के घटक दलों में घमासान छिड़ गया है। लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राज्य की नीतीश कुमार की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। बिहार में अपराध की घटनाओं को लेकर चिराग ने उसी तरह से हमला किया है, जिस तरह से विपक्षी पार्टियां कर रही हैं। उन्होंने एक बीमार महिला के साथ एंबुलेंस में हुई बलात्कार की घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें शर्म आ रही है कि वे ऐसे गठबंधन की सरकार को समर्थन दे रहे हैं। हालांकि यह अलग बात है कि समर्थन...