‘विजय 69’ की शूटिंग के दौरान अनुपम खेर के कंधे में लगी चोट
मुंबई। दिग्गज बॉलीवुड स्टार अनुपम खेर (Anupam Kher) को अपनी अपकमिंग फिल्म 'विजय 69' (Vijay 69) की शूटिंग के दौरान कंधे में चोट लग गई। अनुपम ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर स्लिंग में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, आप स्पोर्ट्स फिल्म करो और आप घायल ना हो!! ऐसा कैसे हो सकता है? कल विजय 69 की शूटिंग के दौरान कंधे में अच्छी खासी चोट लगी। दर्द तो है पर जब कंधे पर स्लिंग लगाने वाले भैया ने बताया कि उन्हें ही शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और रितिक रोशन के कंधों को इस स्लिंग से सजाया था तो पता नहीं...