शमी ऑस्ट्रेलिया टी20 शृंखला से बाहर
मुंबई। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 (T20) अंतरराष्ट्रीय शृंखला से बाहर हो गये हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने बताया कि चयनकर्ता समिति ने उमेश यादव (Umesh Yadav) को शमी के स्थान पर टीम में शामिल किया है। सूत्रों के अनुसार शमी कोरोना संक्रमित होने के कारण 20 सितंबर को होने वाले पहले टी20 मैच के लिए मोहाली नहीं पहुंच पाएंगे। बीसीसीआई और टीम प्रबंधन के संबंधित अधिकारियों को यह जानकारी शनिवार, 17 सितंबर को...