Wednesday

30-04-2025 Vol 19

महाराष्ट्र कांग्रेस ने राहुल गांधी की जेल की सजा का विरोध किया

793 Views

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) कांग्रेस ने गुरुवार को यहां सूरत की एक अदालत द्वारा पार्टी सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सुनाई गई जेल की सजा का विरोध करते हुए कहा कि उन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए ‘दंड’ दिया जा रहा है। महाराष्ट्र अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole), मुंबई अध्यक्ष भाई जगताप, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण, विजय वडेट्टीवार, सुनील केदार, नसीम खान, चरण सिंह सपरा, अतुल लोंढे, विधायक और अन्य के नेतृत्व में कांग्रेस (Congress) नेता विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने राहुल गांधी के समर्थन में तख्तियां और पोस्टर लिए और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ नारे लगाए। साथ ही कहा कि उनके खिलाफ ‘दबाव’ में कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- http://राहुल गांधी से डरती है यह सरकार: अधीर रंजन चौधरी

नाना पटोले ने कहा, राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बात कि थी और नीरव मोदी (Nirav Modi) और ललित मोदी जैसे भगोड़ों की भूमिका को उजागर किया था। यह सच है कि वे बैंकों के माध्यम से जनता का पैसा लूटकर भारत से भाग गए थे। पटोले ने केंद्र पर दबाव की रणनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि वह राहुल गांधी के बढ़ते प्रभाव से डर रहे हैं, हार का डर है और उसी के चलते वे उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर नीरव मोदी और ललित मोदी जैसे घोटालेबाजों के खिलाफ बोलना अपराध है, तो कांग्रेस पूरे महाराष्ट्र में सड़कों पर उतरकर और ‘जेल भरो’ आंदोलन कर अपना विरोध तेज करेगी।

अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) ने कहा कि यह स्पष्ट है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के बाद पूरे भारत में कांग्रेस के बढ़ते प्रभाव से भाजपा चिंतित है और अब वे विपक्षी नेताओं के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई का प्रतिकार कर रहे हैं। पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई दुर्भावना से की गई है, और वह भी गुजरात से। आगे कहा कि सूरत कोर्ट (Surat Court) के फैसले को चुनौती देने के लिए कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी। (आईएएनएस)

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *