नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दोहराया है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकवादियों को सजा मिलेगी। उन्होंने कहा है कि देश के लोगों का खून खौल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 121वें एपिसोड में रविवार को कहा कि पहलगाम हमले के बाद पूरी दुनिया का भारत को समर्थन मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस हमले पर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा है।
उन्होंने कहा, ‘पहलगाम हमले से देश के लोगों का खून खौल रहा है। पीड़ित परिजनों को न्याय जरूर मिलेगा’। गौरतलब है कि इससे पहले 22 अप्रैल को हुए पहलगाम के बाद अपने पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के मधुबनी में कहा था कि आतंकवादियों को ऐसी सजा मिलेगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। उन्होंने कहा था कि आतंकवादियों की बची खुची जमीन को मिट्टी को मिलाने का समय आ गया है।
बहरहाल, प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा, ‘कश्मीर में शांति लौट रही थी, स्कूल, कॉलेज अच्छे से चल रहे थे, निर्माण कार्यों में अभूतपूर्व गति आई थी, लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही थी, लोगों की कमाई बढ़ रही थी, युवाओं के लिए नए अवसर तैयार हो रहे थे, लेकिन जम्मू कश्मीर के दुश्मनों को ये रास नहीं आया’। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने हमला करके 27 पर्यटकों की हत्या कर दी थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों को न्याय का भरोसा दिया। उन्होंने कहा, ‘इस हमले के दोषियों और साजिश रचने वालों को कठोर जवाब दिया जाएगा’। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को पूरे विश्व का समर्थन मिला हुआ है। सच्चाई यही है कि समर्थन अभूतपूर्व है। विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई सूचना के मुताबित शनिवार, 26 अप्रैल तक 16 देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने प्रधानमंत्री मोदी से टेलीफोन पर बात की है। सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकियों के हमले की निंदा की है, मृतकों के लिए अपनी संवेदना जताई है। लगभग सभी देशों ने भारत को समर्थन देने की बात भी कही है।
पहलगाम हमले के अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भारत के ग्लोबल स्पेस पावर बनने की भी बात की। उन्होंने कहा, ‘हमने एक साथ 104 सैटेलाइट्स लॉन्च करके रिकॉर्ड बनाया है। हम चंद्रमा के साउथ पोल पर पहुंचने वाले पहले देश बने हैं’। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत ने अपने स्पेस सेक्टर को प्राइवेट सेक्टर के लिए भी खोल दिया है। उन्होंने आगे कहा, ‘आज बहुत से युवा स्पेस स्टार्टअप में नए झंडे लहरा रहे हैं। 10 साल पहले इस क्षेत्र में सिर्फ एक कंपनी थी, लेकिन आज देश में, सवा तीन सौ से ज्यादा कंपनी काम कर रहे हैं’।