अहमदाबाद में विमान हादसे के 19 दिन हो गए हैं यानी करीब तीन हफ्ते होने जा रहे हैं और अभी तक दुर्घटनाग्रस्त विमान के ब्लैक बॉक्स का डाटा एनालाइज नहीं हुआ है। पहले खबर आई थी कि आग लगने की वजह से विमान का ब्लैक बॉक्स डैमेज हुआ है और उसका डाटा रिकवर करने के लिए उसे अमेरिका भेजा जाएगा। यह खबर आने के बाद पिछले 10 दिन से सरकार इसका खंडन करने में लगी है और कहा जा रहा है कि भारत में डाटा रिकवर कर लिया गया है और अब उसको एनालाइज किया जाएगा। टुकड़ों टुकड़ों में कुछ खबरें दी जा रही हैं और कहा जा रहा है कि डाटा एनालाइज होने में 10 दिन का समय लगेगा। अगर डाटा एनालाइज नहीं हुआ है तो एक एक करके हादसे के बारे में खबरें कहां से आ रही हैं?
हादसे के 18 दिन के बाद नागरिक विमानन राज्य मंत्री ने एक निजी टेलीविजन चैनल के कार्यक्रम में कहा कि सरकार साजिश के पहलू से भी इसकी जांच कराएगी। निश्चित रूप से हर पहलू से हादसे की जांच होनी चाहिए क्योंकि यह कोई मामूली हादसा नहीं है। इसमें 260 लोगों की जान गई है। लेकिन यह चिंताजनक बात है कि फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर मिल जाने के बाद भी इतने दिन तक उसका डाटा एनालाइज नहीं हो सका। उससे पहले ही विमानों के परिचालन में 10 तरह की खामियां निकाली जा चुकीं। अधिकारियों को हटाया जा चुका। कई निष्कर्ष निकाले जा चुके। आमतौर पर यह काम दो से तीन दिन में हो जाता है।