विपक्षी पार्टियां एक एक करके राज्यों में सीटों को बंटवारा कर रही हैं। लेकिन अभी जम्मू कश्मीर को लेकर कंफ्यूजन है। फारूक और उमर अब्दुल्ला दोनों अलग अलग जुबान बोल रहे हैं। यहां तक चर्चा है कि नेशनल कांफ्रेंस की बातचीत भाजपा से भी हो सकती है। इस बीच यह भी खबर है कि अगर विपक्ष में तालमेल होता है तो कांग्रेस पार्टी को घाटी में कोई सीट नहीं मिलेगी। बताया जा रहा है कि फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला दो सीटों पर लड़ेंगे, जबकि एक सीट मेहबूबा मुफ्ती के परिवार को जाएगी। इसके बाद बची हुई जम्मू की दो सीटें कांग्रेस को मिलेंगी। हालांकि कांग्रेस ने इस समझौता फॉर्मूले को स्वीकार नहीं किया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस चाहती है कि कश्मीर घाटी की तीन सीटों में से एक-एक सीट तीनों पार्टियों को मिले और नेशनल कांफ्रेंस एक सीट पर जम्मू में लड़े। Lok sabha Election 2024
गौरतलब है कि कांग्रेस को अंदाजा है कि कश्मीर घाटी की तीनों सीटें तो जीती जा सकती है लेकिन जम्मू की दोनों सीटों पर भाजपा को हराना मुश्किल है। इसलिए वह कम से कम एक सीट घाटी में चाहती है। इसके अलावा उसे लद्दाख की सीट भी चाहिए। जानकार सूत्रों का कहना है कि अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार की ओर से मोलभाव किया जा रहा है। फिलहाल घाटी की तीनों सीटें- श्रीनगर, बारामूला और अनंतनाग नेशनल कांफ्रेंस के पास हैं और जम्मू व उधमनगर सीट पर भाजपा जीती है। समझौते के तहत अनंतनाग सीट पीडीपी को जा सकती है। अगर नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी तीन सीट रख कर कांग्रेस को जम्मू की दो और लद्दाख की एक सीट का प्रस्ताव देते हैं तो कांग्रेस को इस पर विचार करना होगा।
यह भी पढें
विपक्ष में तालमेल से भाजपा की बदली रणनीति