महाराष्ट्र में शोलापुर के एक गांव मर्करवाडी के लोगों ने एक नया प्रयोग किया है। उन्होंने विधानसभा चुनाव के नतीजे देखने के बाद अपने गांव में बैलेट पेपर से दोबारा मतदान कराया है। असल में गांव के लोगों को शक है कि ईवीएम से उनके वोट में गड़बड़ी की गई है। पूरे गांव का कहना है कि उन्होंने महाविकास अघाड़ी को वोट दिया लेकिन गिनती में महाविकास अघाड़ी से ज्यादा वोट महायुति के उम्मीदवार को मिले हैं। यह भी दिलचस्प है कि मर्करवाड़ी गांव मालशिरास विधानसभा सीट में आता है, जो सीट महाविकास अघाड़ी में शामिल शरद पवार की पार्टी के उम्मीदवार ने ही जीती है। यानी जीत महाविकास अघाड़ी की ही हुई है फिर भी गांव के लोगों को अपनी बात प्रमाणित करनी है। इसका मतलब है कि गांव के लोगों को अंतिम नतीजे से मतलब नहीं है।
Also Read: अडानी मसले पर विपक्ष का प्रदर्शन
तभी उन्होंने चंदा इकट्ठा करके बैलेट पेपर छपवाया, जिसमें सभी उम्मीदवारों के नाम, चुनाव चिन्ह और फोटो छपवाई गई। उसके बाद गांव वालों ने स्थानीय प्रशासन ने पुलिस और चुनाव अधिकारी नियुक्त करने को कहा, जिसे प्रशासन ने ठुकरा दिया। उसके बाद गांव के लोगों ने खुद ही टीम बना कर मतदान किया। उनका कहना है कि करीब दो हजार लोग वोट करने योग्य हैं, जिनमें से 19 सौ लोगों ने वोट डाला। यानी करीब 95 फीसदी मतदान हुआ। लगभग सभी ने शरद पवार की पार्टी के उम्मीदवार को वोट दिया लेकिन ईवीएम में से उनके वोट 843 निकले, जबकि भाजपा के वोट 1,003 निकले।