भारत और अमेरिका के बीच एक बार फिर व्यापार संधि की वार्ता शुरू होने वाली है। भारत की वार्ता टीम जल्दी ही अमेरिका जाएगी और बताया जा रहा है कि एक अगस्त की डेडलाइन खत्म होने से पहले दोनों देशों के बीच समझौता हो जाएगा। ध्यान रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली डेडलाइन नौ जुलाई को खत्म हो गई है। उसके बाद उन्होंने कई देशों को चिट्ठी लिख कर उनके ऊपर टैरिफ बढ़ाने की सूचना दी। दो दिन में उन्होंने 20 से ज्यादा देशों को चिट्ठी लिख कर टैरिफ बढ़ाया है। हालांकि उन्होंने उनको भी एक अगस्त की मोहलत दी है। कहा गया है कि बढ़ा हुआ टैरिफ एक अगस्त से लागू होगा। उससे पहले अगर कोई देश समझौता कर लेता है तो उसके ऊपर टैरिफ नहीं लगेगा।
बहरहाल, ट्रंप ने व्यापार संधि नहीं होने के बावजूद भारत के ऊपर टैरिफ नहीं लगाया है। अभी तक भारत को उनकी चिट्ठी नहीं मिली है। साथ ही उन्होंने कहा भी है कि दोनों देशों के बीच जल्दी ही व्यापार संधि हो जाएगा। मुश्किल यह है कि ट्रंप ने व्यापार संधि के बाद भी 15 से 20 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही है, जबकि भारत का कहना है कि संधि के बाद भारत पर बेसलाइन टैरिफ ही लगना चाहिए। ध्यान रहे अमेरिका का बेसलाइन टैरिफ 10 फीसदी का है। व्यापार वार्ता के अगले दौर में इसी पर बात होनी है। कृषि और डेयरी उत्पादों को लेकर मोटे तौर पर सहमति बन गई है। अंतरिम समझौते में इन दोनों सेक्टर को लेकर भारत ज्यादा रियायत नहीं दे रहा है।