nayaindia Lok Sabha election 2024 चमकदार चेहरा के चयन की चुनौती

चमकदार चेहरा के चयन की चुनौती

लोकसभा चुनाव
Lok Sabha Elections 2024

भोपाल। लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई हैं पिछले 48 घंटे में भाजपा ने पर्यवेक्षक भेज कर लोकसभा क्षेत्रों में संभावित उम्मीदवारों के लिए रायशुमारी कर ली और प्रदेश चुनाव समिति और प्रदेश कोर कमेटी की बैठक भी कर ली और एक तरह से लोकसभा क्षेत्र के हिसाब से पैनल भी तैयार कर लिए इस पूरी कवायद से अनुमान लगाया जा रहा है कि 29 फरवरी को दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रदेश के कुछ उम्मीदवारों के नाम सामने आ जाएंगे। Lok Sabha election 2024

दरअसल भाजपा बहुत पहले से प्लानिंग करती है और चुनाव करीब आने पर सभी प्रकार की औपचारिकताएं भी पूरी करती है राजनीतिक समीक्षक मानते हैं कि जब भाजपा ने दिल्ली के नेताओं मंत्रियों को सांसदों को प्रदेश में विधानसभा का चुनाव लड़वाया था तभी तय कर लिया होगा की प्रदेश से दिल्ली कौन-कौन जाएगा लेकिन पार्टी ने जो तय किया है उसमें कार्यकर्ताओं नेताओं की राय के आधार पर पैनल में से कोई एक नाम प्रत्याशी घोषित हो जाएगा चूंकि तैयारी को गति देना है इसलिए रविवार को रात में ही प्रदेश संगठन ने मंत्रियों और संगठन पदाधिकारी को फोन करके सोमवार और मंगलवार की दोपहर तक सौंपे गए लोकसभा क्षेत्र की रायसुमारी की रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में सौंपने को कहा गया।

जिसमें जिला अध्यक्ष को अपेक्षित कार्यकर्ताओं की सूची सौंप गई और जिला कार्यालय में कहीं-कहीं होटल में बैठक बुलाई गई और तीन-तीन नाम लिखकर देने को कहा गया इसके पहले भाजपा पहले से खाली हुई पांच लोकसभा सीटों और हारी हुई एक लोक सभा सीट पर नेताओं को भेज कर रायसुमारी करा चुकी थी शेष रही 23 सीटों पर सोमवार मंगल को राय सुमारी करा ली गई।

बहरहाल मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में दिनभर बैठकों का दौर चला सुबह ही वीडियो कांफ्रेंस के जरिए विधायको और सांसदों की बैठक हुई इसके बाद प्रदेश पदाधिकारी की बैठक भी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए की गई और शाम को भाजपा कोर कमेटी की एवं प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई चुनाव समिति की बैठक में 23 लोकसभा सीटों के संभावित दावेदारों के नाम के पैनल पर चर्चा हुई सोमवार और मंगलवार को 23 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने सत्ता और संगठन के दो-दो नेताओं के ग्रुप बनाकर रायशुमारी कराई है इस रायशुमारी में सामने आए नामो की मेरिट के आधार पर पैनल तैयार किया गया है और आज बुधवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के साथ मध्य प्रदेश के नेताओं की बैठक होगीI

इस बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कॉलेज डॉ वीरेंद्र कुमार की राष्ट्रीय नेताओं के साथ बैठक होगी इस बैठक में सभी 29 सीटों पर जो पैनल बनाए गए हैं उन पर चर्चा होगी और 29 फरवरी को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पैनल में आये नामो पर विचार विमर्श करने के बाद कुछ लोकसभा सीटों पर नाम फाइनल हो जाएंगे और पहली सूची में मध्य प्रदेश के एक दर्जन नामो के आने संभावनाएं जताई जा रही है। Lok Sabha election 2024

कुल मिलाकर भाजपा में नए और चमकदार चेहरा चयन करने की चुनौती है पार्टी इस बार ऐसे चेहरों को सामने लाना चाहती है जिनका जमीन पर भी जनाधार है और सोशल मीडिया पर भी जलवा है साफ सुथरी छवि के अपेक्षाकृत युवा प्रत्याशियों की तलाश में जुटी भाजपा चौकाने वाले नाम घोषित कर सकती है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें