महाराष्ट्र में राज ठाकरे पूरी तरह से पस्त पड़े थे। भाजपा उनका इस्तेमाल करती थी लेकिन कभी ताकतवर नहीं बनाया। लेकिन उद्धव ठाकरे ने उनको पुनर्जीवित कर दिया है। बृहन्नमुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी का चुनाव जीतने के लिए उद्धव ठाकरे बेचैन हैं और उनको लग रहा है कि बिना राज ठाकरे के वे यह चुनाव नहीं जीत पाएंगे। राज ठाकरे के लिए वे कांग्रेस को छोड़ने के लिए भी तैयार हैं, जबकि मुंबई में कांग्रेस के पास राज ठाकरे की मनसे से ज्यादा वोट हैं। बहरहाल, उद्धव ठाकरे ने अपने चचेरे भाई के साथ तालमेल की बात आगे बढ़ा दी है और उसके साथ ही राज ठाकरे के गुंडों ने मराठी मानुष की श्रेष्ठता के नाम पर हिंदी भाषी लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी है। इसके कई वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ।
इस सिलसिले में ताजा मामला वाशी का है, जहां एक कंपनी के प्रमुख को मनसे के लोगों ने इसलिए पीटा क्योंकि उसने एक मराठी महिला को समय पर ऑफिस आने के लिए कहा था। रमेश शुक्ला नाम के बॉस ने महिला कर्मचारी को समय पर आने को कहा तो उस महिला ने जवाब दिया कि वह मराठी है और यहां उसकी चलेगी किसी बाहरी की नहीं। इसके बाद उसने मनसे के लोगों से इसकी शिकायत की और उन्होंने रमेश शुक्ला के साथ मारपीट की और माफी मंगवाई। सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल होने के बाद बहुत तीखी प्रतिक्रिया हुई है। लोग राज ठाकरे से ज्यादा उद्धव ठाकरे से जवाब मांग रहे हैं।


