‘इंडिया’ को राहुल ही हराएंगे! … या जिताएंगे?
अपने पंकज शर्मा ने लिखा कि कमलनाथ, गहलोत, भूपेश के 23 पर टिका है 24 का चुनाव! पर क्या ऐसा है? कमलनाथ, गहलोत, भूपेश क्या 23 में मोदी को हरा सकते हैं? क्या इन चुनावों में भी मध्य के निर्णायक वोट अखिल भारतीय सरोकारों के एजेंडे में नहीं गिरेंगे? क्या 23 का चुनाव 24 के दंगल से अलग होगा? और यदि नहीं हुआ तो ठीकरा कमलनाथ, गहलोत, भूपेश पर फूटेगा या राहुल गांधी पर? सोचें, यदि कांग्रेस तीन राज्यों में हार गई तो 24 में राहुल गांधी, कांग्रेस, खड़गे चेहरा दिखाने लायक रहेंगे? ‘इंडिया’ में क्या लोकसभा चुनाव लड़ने का...