nayaindia Lok Sabha election 2024 अब पैनल में दिल्ली की पसंद के लिए धड़कन

अब पैनल में दिल्ली की पसंद के लिए धड़कन

Lok Sabha election 2024
Lok Sabha election 2024

भोपाल। प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए भाजपा और कांग्रेस की पैनल दिल्ली पहुंच गई है इस पैनल में से अब दिल्ली मापदंडों के आधार पर अपनी पसंद का उम्मीदवार तय करेगी दावेदारों की धड़कनें बढ़ गई है क्योंकि अब कभी भी प्रत्याशियों की सूची जारी हो सकती है। दरअसल मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठकों का दौर चला इसके बाद लोकसभा वार पैनल तैयार किए गए I Lok Sabha election 2024

बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह और सतीश उपाध्याय दिल्ली पहुंचे जहां शाम को मध्य प्रदेश के भाजपा पदाधिकारी और केंद्रीय नेताओं के साथ पैनल के नाम पर चर्चा हुई और आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पैनल में से मापदंडों के आधार पर प्रत्याशी चयन किए जाएंगे पहले दौर में एक दर्जन प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है। Lok Sabha election 2024

यह भी पढ़ें: दलबदल के लिए दोषी कौन

बहरहाल प्रदेश में जो पैनल बनी है उसमें दिग्गज नेताओं के नाम दो-दो लोकसभा क्षेत्र से भी है और अधिकांश पुराने चेहरे पैनल में जोड़े गए हैं लेकिन पार्टी के सूत्रों की माने तो इस बार अधिकांश सीटों पर नए चेहरे पार्टी मैदान में उतार सकती है जिनकी आम जनता के बीच अच्छी छवि हो और पार्टी के प्रति समर्पण जांचा-परखा हो। Lok Sabha election 2024

आज दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के पहले प्रदेश के नेताओं ने विचार मंथन करके पैनल बना ली है और अधिकांश नेता दिल्ली में ही है जिंन दावेदारों को अपने टिकट मिलने का भरोसा है उनमें से अधिकांश दिल्ली पहुंच गए हैं जिससे एक बार फिर अपने संपर्क सूत्रों से संपर्क स्थापित कर सके लेकिन जिस तरह से पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की सूची जारी की थीI Lok Sabha election 2024

उसमें पहली सूची जारी होने के समय अधिकांश बड़े नेताओं को भी पता नहीं था ऐसे ही एक बार फिर संभावनाएं जताई जा रही है कि पार्टी पैनल से बाहर के नेता को भी टिकट दे सकती है क्योंकि जब पार्टी ने 7 सांसदों को दिल्ली से भोपाल विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए भेजा था तभी मध्य प्रदेश से कौन लोकसभा में चुनकर दिल्ली जाएगा अधिकांश नाम तय कर लिए होंगे। Lok Sabha election 2024

यह भी पढ़ें: रेवड़ियों और कल्याणकारी योजनाओं का अजब रिश्ता

कुल मिलाकर सभी 29 लोकसभा सीटों को जीतने के लिए पार्टी कसरत कर रही है और इसके लिए चौंकाने वाले नाम भी सामने आ सकते हैं पार्टी जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को साधते हुए प्रत्याशी चयन पर जोर दे रही है लगभग एक दर्जन मौजूदा सांसदों के टिकट काटे जाने की भी चर्चा है ऐसे में दिल्ली की आज होने वाली बैठक को लेकर दावेदारों की धड़कनें बढ़ी हुई है। Lok Sabha election 2024

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें