Sunday

23-03-2025 Vol 19

प्रदेश की सियासत में सनसनी

भोपाल। प्रदेश के दोनों ही प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस में सियासी सनसनी बनी हुई है। भाजपा में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर प्रदेश आ रहे हैं। वहीं कांग्रेस में नए प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी का प्रदेश में आगमन हुआ है। दरअसल, प्रदेश में अभी भले ही कोई चुनाव ना हो लेकिन अपने-अपने कारणों से दोनों ही दलों में नेताओं और कार्यकर्ताओं की सक्रियता बनी हुई है। भाजपा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय प्रदेश प्रवास को लेकर बुंदेलखंड के बागेश्वर धाम से लेकर राजधानी भोपाल तक उत्सुकता है। बागेश्वर धाम में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे, वहीं राजधानी भोपाल में जीआईएस का उद्घाटन करेंगे तथा भाजपा जनप्रतिनिधियों से भी संवाद करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बागेश्वर धाम और भोपाल में कुशभाऊ ठाकरे सभागार का निरीक्षण किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल के आधारशिला रखने के बाद राजधानी भोपाल आएंगे, जहां शाम को कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में भाजपा विधायकों से सांसदों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान प्रदेश के केंद्रीय मंत्री भी उपस्थित रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर सत्ता और संगठन तैयारी में जुटा हुआ है यहां तक कि भाजपा नेताओं को पार्टी क्रैश कोर्स भी एक दिन पहले कराएगी। जिसमें प्रदेश और देश की सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य योजनाओं के संबंध में जानकारी साझा की जाएगी जिससे कि प्रधानमंत्री किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछे तो जनप्रतिनिधि बेहतर उत्तर दे पाए।

लगभग 208 जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। राउंड टेबल पर बैठक व्यवस्था की गई है विधायकों के बैठने का क्रम उनकी विधानसभा क्रमांक से तय किया गया है। बैठक में शामिल सभी नेताओं को यह पहले से बता दिया जाएगा कि वह किस टेबल पर और किस नंबर की सीट पर बैठेंगे। विधायक और सांसदों के अलावा यहां पर संगठन के चुनिंदा पदाधिकारी भी रहेंगे जिसमें राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जमवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के अलावा प्रदेश के सभी महामंत्री इस बैठक में शामिल होंगे।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी पहली बार गुरुवार को भोपाल आए जहां कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं ने उनके गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। प्रदेश कार्यालय में अलग-अलग बैठकर हुई सामूहिक बैठक के अलावा चौधरी और पटवारी ने विधायकों कांग्रेस अध्यक्षों मोर्चा संगठन विभाग और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ पृथक से संगठनात्मक चर्चा भी की। प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने के लिए सभी को संगठित होकर काम करना होगा। उन्होंने पार्टी की एकता और मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि हम सबको मिलकर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत बनाना है और जनहित के मुद्दों को प्रदेश भर में प्रभावी ढंग से उठाना है प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश और संकल्प प्रदेश में एक नया बदलाव लाएगा।

कुल मिलाकर प्रदेश की सियासत में दोनों ही प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नये सिरे से जोश भरने का काम कर रहे हैं। भाजपा में जहां पार्टी के सबसे शक्तिशाली नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सनसनी है तो वही कांग्रेस नए प्रदेश प्रभारी के बहाने सक्रियता बढ़ाई हैं।

देवदत्त दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *