यह बड़ी हैरानी की बात है कि देश पर इतना बड़ा आतंकवादी हमला हुआ और पाकिस्तान के आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 27 पर्यटकों की हत्या कर दी लेकिन कोई भी पार्टी सरकार से हिसाब नहीं मांग रही है। बेकसूर नागरिकों पर हाल के समय में पहली बार इस तरह का हमला हुआ लेकिन कोई भी पार्टी प्रधानमंत्री या गृह मंत्री का इस्तीफा नहीं मांग रही है।
लेकिन भाजपा के नेता और पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी को इसकी परवाह नहीं है कि लोग उनको क्या कहते हैं। उन्होंने पहलगाम की घटना के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जवाबी हमले की बजाय पहले मोदी और शाह का इस्तीफा मांगना चाहिए। उन्होंने लिखा कि कई बार इनकी परीक्षा हो चुकी है और पाकिस्तान, चीन, मालदीव, बांग्लादेश हर मामले में दोनों ने सरेंडर किया है।
उन्होंने एक दूसरी पोस्ट में फिर लिखा कि जब तक मोदी अपनी टीम के साथ इस्तीफा नहीं देते हैं, तब तक पाकिस्तान और चीन के भारत विरोध से नहीं लड़ा जा सकता है। उन्होंने यह भी लिखा कि पाकिस्तान, चीन और अमेरिका तीनों के मामले में मोदी ने किसी न किसी तरह से समझौता कर लिया है।
Also Read: पाकिस्तान ने दी जंग की धमकी
Pic Credit: ANI