मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव आयोग की टीम के साथ राजस्थान का दौरा किया है और चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया है। चुनाव वाले बाकी राज्यों का भी आयोग की टीम दौरा कर रही है और चुनाव तैयारियों की समीक्षा कर रही है। बताया जा रहा है कि पांच राज्यों के चुनावों की घोषणा पांच अक्टूबर के बाद किसी भी दिन हो सकती है। जानकार सूत्रों के मुताबिक पांच अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पूरे हो जाएंगे और चुनावी राज्यों में केंद्र की योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन का जो कार्यक्रम बचा है वह पांच अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को तेलंगाना में साढ़े 13 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उसके अगले दिन यानी सोमवार को वे राजस्थान और मध्य प्रदेश के दौरे पर गए, जहां हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री को एक बार फिर पांच अक्टूबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर जाना है, जहां जबलपुर और छत्तरपुर में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करना है। बताया जा रहा है कि उसके बाद कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है। हर राज्य में चुनाव से पहले यह प्रक्रिया रूटीन की तरह दोहराई जाती है। उसके बाद ही चुनाव की घोषणा होती है।
चुनाव की घोषणा पांच अक्टूबर के बाद

मोहन कुमार
Related Posts
भाजपा को अब भी जयंत से उम्मीद
यह चर्चा शुरू हो गई है कि घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली भारी भरकम जीत के बाद जयंत की दुविधा बढ़ी है।
कांग्रेस में बेटों, भतीजों को टिकट
कुछ नेता तो खुद भी चुनाव लड़ रहे हैं और परिवार के सदस्यों के लिए भी टिकट ले रहे हैं।
सचिन में वह जोश नहीं और “गहलोत तुझसे बैर नहीं…
सचिन पायलट अपना जोश खो चुके हैं। जो दृढ़ संकल्प और उत्साह मैंने उनमें 2018 के चुनाव के दौरान देखा था वह अब कहीं नजर नहीं आता।
तेलंगाना में किसको फायदा?
तेलंगाना के विधानसभा चुनाव के बाद बाद फोकस आंध्र प्रदेश पर है। हालांकि तेलंगाना की तरह आंध्र में जगन मोहन रेड्डी की सरकार 10 साल की नहीं है, लेकिन...
विपक्षी गठबंधन ठंड़ा क्यों पड़ गया?
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में सन्नाटा है। कमाल की चुप्पी है। किसी को पता नहीं है कि क्या हो रहा है।
आप ने खुद जाहिर कर दी अपनी कमजोरी
आम आदमी पार्टी को राजनीतिक कामयाबी चाहे जितनी मिली हो लेकिन इसमें किसी को संदेह नहीं है कि दांवपेंच में पार्टी किसी से पीछे नहीं है, बल्कि दो कदम...
तेलंगाना में सिर्फ नौ सीट पर लड़ रहे हैं ओवैसी!
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन यानी एआईएमआईएम तेलंगाना की पार्टी है। वहां अभी विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं और ओवैसी की पार्टी सिर्फ...
छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों की चिंता
भारतीय जनता पार्टी ने जब से दुर्ग से पार्टी के सांसद विजय बघेल को विधानसभा की टिकट दी है, तब से पार्टी के बचे हुए सभी सांसदों की चिंता...
नगीना में आकाश आनंद बनाम चंद्रशेखर
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद इस बार लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं।
मांझी और सहनी का सम्मान कैसे बचेगा?
मांझी इस आधार पर अलग हुए हैं कि नीतीश उनका अस्तित्व मिटाना चाहते थे और सहनी भी इस आधार पर अलग होंगे उनके सम्मान का ध्यान नहीं रखा जाएगा।
वसुंधरा राजे के विकल्प अब क्या?
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विकल्प सीमित होते जा रहे हैं और साथ ही समय भी निकलता जा रहा है। भाजपा ने राज्य में होने वाले चुनाव के...
पारस कमजोर हो, ऐसा नहीं चाहती भाजपा
स्वर्गीय रामविलास पासवान की बनाई पार्टी के दो हिस्से हो गए हैं, जिसके एक नेता उनके भाई पशुपति पारस हैं और दूसरे के नेता उनके बेटे चिराग पासवान हैं।