घड़ी की सूईयां थम रही, जंग आ रही?
ईरान के सरकारी टीवी चैनल पर एक उद्घोषक ने शुक्रवार को एक डरावनी चेतावनी दी। उसने कहा, "दुनिया असाधारण दृश्य देखेगी"। जो होना ही था, वह हो गया है। इस समय ईरान का रवैया उतना ही अड़ियल है जितना इजराइल का लम्बे समय से रहता आया है। ईरान ने इस्माइल हनीयेह की हत्या का बदला लेने की कसम उठाई है और वह बदला लेने पर आमादा है। जो देखा जाना बाकी है वह यह है कि ईरान का हमला किस पैमाने का होगा, बदले में इजराइल का जवाब किस स्तर का होगा और इससे पूरे पश्चिम एशिया में किस हद...